Posts

Showing posts from April, 2020

ऋषि कपूर नहीं रहे

Image
इरफान खान के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को दूसरा बड़ा झटका लगा है। अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया। तबियत खराब होने पर उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी। ऐसे में बुधवार को उन्हें मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अभिनेता के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने दी थी। अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर दी  जानकारी  अमिताभ बच्चन ने, अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं बर्बाद हो गया......

कोरोना अपडेट

Jaipur: राजस्थान से आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना अपडेट दोपहर दो बजे तक कुल 118 नए पॉजिटिव केस आये राजस्थान में। राजस्थान में कुल पॉजिटिव की संख्या हुई 2 हजार 556, दोपहर दो बजे तक अजमेर से 4,अलवर से 1,बारां से 1,चित्तौड़गढ़ से 3,धौलपुर से 1 जयपुर से 21,जोधपुर से सबसे अधिक 83 आए। कोटा से 2,टोंक से 2 पॉजिटिव केस आये। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की मौतों का कुल आंकड़ा 58 हुआ। दो मौत जयपुर जिले से, एक मौत चित्तौड़गढ़ जिले से।

शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड

Image
बॉलीवुड सितारों में शोक की लहर Jaipur:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर  ने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस दुखद खबर से बॉलीवुड प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई है. कल बॉलीवुड ने दिग्गज अभिनेता इरफान खान को खो दिया और आज सुबह-सुबह ही ऋषि कपूर के जाने से पूरा देश सदमे में है।  24 घंटे के अंदर भारतीय सिनेमा ने दो दिग्गज अभिनेताओं को खो दिया।  अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले ऋषि कपूर को सोशल मीडिया पर अपनी बात बोल्ड तरीके से रखने के लिए जाना जाता रहा है. अपने आखिरी ट्वीट में ऋषि कपूर ने अपने फैंस से एक खास अपील की थी. ऋषि कपूर ने लिखा था- ''मेरी सभी भाइयों और बहनों से गुजारिश है कि किसी भी तरह की हिंसा, पत्थरबाजी या लिंचिंग का हिस्सा न बनें. डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी आदि हमें बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं. हमें कोरोना वायरस की जंग को एक साथ जीतना है. प्लीज. जय हिंद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि कपूर के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने लिखा कि ऋषि कपूर एक जिंदादिल इंसान थे, जो टैलेंट से भरपूर थे. मैं उनके साथ हमारी बा

जयपुर कोरोना अपडेट रात 9:00 बजे तक

Image
Jaipur : से बुधवार रात 9 बजे तक CoronaUpdate राजस्थान में बुधवार तक 814 मरीज हुए रिकवर्ड, 592 को किया गया अस्पताल से डिस्चार्ज, प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 569 राजस्थान में बुधवार तक लिए गये 97 हजार 790 सैंपल, 5 हजार 244 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी 74 नए पॉजिटिव केस आये बुधवार को जयपुर में, राजस्थान में कुल पॉजिटिव की संख्या हुई 2 हजार 438, राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा हुआ 55, बुधवार को राजधानी जयपुर में हुई 3 महिलाओं की मौत, जयपुर के रामगंज,जौहरी बाजार,सुभाष चौक इलाके में मौत, एक मृतक महिला को था ब्रेस्ट कैंसर 24 घंटे में जयपुर में 5 मौतें, 22 नए पॉजिटिव....

मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

Image
Jaipur: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज शाम होते शहर में  मौसम का मिजाज बदल गया दोपहर में तेज गर्मी से लोग परेशान हुए लेकिन शाम होते यहां लगातार  15 मिनट तक  तेज हवाओं के साथ  बारिश होती रही  जिससे लोगों को  गर्मी से राहत मिली शहर के 22 गोदाम, सिविल लाइंस, बजाजनगर, टोंक फाटक, रामबाग, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, पांचबत्ती समेत कई इलाकों में हो रही बारिश, दिनभर की तपन के बाद बारिश से तापमान में गिरावट शाम को मौसम और भी सुहाना हो गया By: venketsh Pokra

कोरोना अपडेट राजस्थान

Image
 राजस्थान से आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना वायरस अपडेट राजस्थान में आज #COVID19 के 29 नए मामले सामने आए हैं,अब कुल मामलों की संख्या 2393 हो गई है इसमें 52 मौतें शामिल हैं। कोविड के 781 मरीज़ ठीक हो चुके हैं जबकि 584 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

अभिनेता इरफान खान का निधन

Image
Jaipur: फिल्म अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे इरफान खान को बीते दिनों ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इरफान का जाना बॉलीवुड में एक शून्य को पीछे छोड़ गया है.  अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.  इसको सुनकर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर चल गई सभी नेताओं और अभिनेताओं ने ट्विटर के माध्यम से इरफान खान को श्रद्धांजलि दी! अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया. By.Venketsh Pokra